निरीक्षण करते शहर विधायक आकास सक्सेना
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ के साथ शहर विधायक आकाश सक्सेना ने ज्वालानगर में निर्माणाधीन प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारे का निरीक्षण किया। उन्होंने दुकानों पर जाकर दुकानदारों के सुझाव लिए। साथ ही उन्हें आश्वस्त किया कि जल्द ही पीएम स्वनिधि गलियारे का भव्य शुभारंभ कराया जाएगा। वहीं, शहर विधायक ने कहा कि रामपुर का प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारा उत्तर प्रदेश में रामपुर की अलग पहचान स्थापित कराएगा।
शहर विधायक आकाश सक्सेना के प्रयासों के बाद ज्वालानगर में नगर पालिका की ओर से प्रधानमंत्री स्वनिधि गलियारा बनाया जा रहा है। यहां फल-सब्जी विक्रेताओं के साथ ही अन्य फड़ विक्रेताओं को टीनशेड बनाकर दिए जा रहे हैं, ताकि सड़क को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कराया जा सके। सोमवार को इसी गलियारे का निरीक्षण करने के लिए जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ पहुंच गए। शहर विधायक आकाश सक्सेना भी जायजा लेने के लिए आ गए। डीएम ने एक-एक दुकान पर जाकर दुकानदारों से बातचीत की। साथ ही भरोसा दिलाया कि जल्द ही पीएम स्वनिधि गलियारे का भव्य शुभारंभ कराया जाएगा।