रामपुर में सड़क हादसा (प्रतीकात्मक)
– फोटो : AMAR UJALA DIGITAL
विस्तार
रामपुर में सिविल लाइंस क्षेत्र में सीआरपीएफ चुंगी पर बृहस्पतिवार रात करीब एक बजे ओवरटेक करते समय बाइक ट्रैक्टर-ट्राॅली में घुस गई। हादसे में बाइक सवार रोशनबाग निवासी चंद्रपाल (35) और मिलक कोतवाली क्षेत्र के किरा गांव निवासी मनोज (24) की मौत हो गई।
पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्राॅली चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। रोशनबाग निवासी चंद्रपाल और मनोज दोस्त थे और एक होटल पर काम करते थे। बृहस्पतिवार को रात में काम करने के बाद बाइक से घूमने निकले थे।
रात करीब एक बजे सीआरपीएफ चुंगी के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली से आगे निकलने के लिए बाइक से ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर-ट्राॅली में जा घुसी। हादसे में दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा हो गई, लेकिन चालक ट्रैक्टर-ट्राॅली समेत मौके से भाग गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया। हादसे में गंभीर रूप से घायल चंद्रपाल को डाॅक्टरों ने मुरादाबाद रेफर कर दिया था।
हालांकि, उपचार के दौरान शुक्रवार को दोनों की मौत हो गई। हादसे की जानकारी मिलने पर दोनों के परिजन भी अस्पताल पहुंच गए। सिविल लाइंस कोतवाल पंकज पंत ने बताया कि चंद्रपाल की पत्नी सरिता की तहरीर पर अज्ञात चालक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।