शाहबाद में बच्चे को अस्पताल ले गए परिजन
– फोटो : संवाद
विस्तार
शाहबाद में दो बच्चों को सांप ने काटा लिया। इसमें एक बच्चे की मौत हो गई जबकि दूसरे को समय पर इलाज मिलने से उसकी जान बच गई। तहसील के चंद्रपुर कलां गांव निवासी परमल सैनी का बेटा सौरभ (2) माता-पिता के साथ सो रहा था। सोते समय रविवार तड़के बालक के पैर में सांप ने काट लिया।
इसके बाद उसकी चीख निकलने लगी। परिजन घबराकर उठे तो देखा सांप काटकर जा रहा था। परिवार के लोग आनन-फानन उसे गांव में ही झाड़-फूंक वाले के पास ले गए। झाड़-फूंक के चक्कर में बालक की हालत बिगड़ गई। इसके बाद परिजन सीएचसी ले आए।
सीएचसी में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। एसडीएम भी सूचना पाकर सीएचसी पहुंच गए। झाड़-फूंक के चक्कर में बालक की जान जाने पर एसडीएम के तेवर तल्ख हो गए। उन्होंने झाड़-फूंक करने वाले के खिलाफ कार्रवाई करवाने को कहा। इसके बाद परिजन मृत बच्चे को रामपुर ले गए।
दूसरी ओर सीमावर्ती जिला बरेली के सिरौली क्षेत्र के बिहारीपुर निवासी सोबरन को शनिवार रात को सांप ने काट लिया था। सोबरन के परिजन सही समय पर सीएचसी ले आए। जहां पर उसका उपचार किया गया। इससे उसकी जान बच गई।