रतन टाटा (फाइल)
– फोटो : इंस्टाग्राम (रतन टाटा)
विस्तार
दिग्गज कारोबारी रतन टाटा को भला कौन नहीं जानता होगा। देश के सबसे पुराने और सबसे बड़े कारोबारी घरानों में से एक टाटा को ऊंचाइयों पर लेने जाने में उनकी बड़ी भूमिका रही है। वह अपनी सादगी के लिए भी खूब जाने जाते हैं, साथ ही आज कई युवाओं उद्यमियों के लिए प्रेरणा भी हैं। इसलिए, लोगों को उनके इतिहास को जानने के बारे में उत्सुकता भी रहती है। इस बीच, उन्होंने एक इंटरव्यू में उस समय के बारे में बात की है, जब उन्हें अमेरिका के लॉस एंजिलिस में एक महिला महिला से प्यार हो गया था और वह उनसे लगभग शादी करने के लिए तैयार थे। टाटा ने बताया कि भले ही वह किसी और के साथ रिश्ते में आ गईं, लेकिन उन्हें कभी ऐसी महिलि नहीं मिली जिसे वह अपनी पत्नी कह सकें।
‘ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे’ को दिए एक इंटरव्यू में अपने इतिहास पर चुप्पी तोड़ते हुए रतन टाटा ने कहा, मैं लॉस एंजिलिस में लगभग शादी करने वाला था..लेकिन ऐसा न हो सका क्योंकि मैं अपनी दादी के साथ रहने के लिए उसी समय भारत लौट आया। जिससे मैं शादी करना चाहता था, वह जल्द ही मेरे साथ जुड़ने वाली थी। उद्योगपति ने कहा कि 1962 में भारत-चीन युद्ध शुरू होने के बाद यह रिश्ता टूट गया, क्योंकि उनकी साथी को उसके माता-पिता ने भारत आने की अनुमति नहीं दी थी। उन्होंने कहा, इसलिए हमारा मामला ‘लगभग’ ही रह गया था।
टाटा ने कहा, उसके बाद अन्य भी रिश्ते थे लेकिन मुझे कभी कोई ऐसा नहीं मिला जिसे मैं अपनी पत्नी कह सकता था। तब तक मेरा जीवन स्वयं एक संघर्ष बन गया था। मैं लगातार काम कर रहा था और यात्रा कर रहा था। अपने लिए बहुत कम समय था। लेकिन आज जब मैं पीछे मुड़कर देखता हूं, तो मुझे किसी बात का पछतावा नहीं, एक सेकंड के लिए भी नहीं।’