विस्तार
रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को बताया कि 2,000 करोड़ रुपये मूल्य के नोट वापस आ रहे हैं और केवल 10,000 करोड़ रुपये के नोट ही लोगों के पास बचे हैं। उन्होंने भरोसा जताया कि ये नोट भी वापस कर दिए जाएंगे या वापस जमा कर दिए जाएंगे।
उन्होंने कहा, “2000 रुपये के नोट वापस आ रहे हैं और सिस्टम में केवल 10,000 करोड़ रुपये के नोट बचे हैं। उम्मीद है कि राशि भी वापस आ जाएगी। इस महीने की शुरुआत में दास ने कहा था कि वापस लिए जा रहे 2000 रुपये के नोटों में से 87 प्रतिशत बैंकों में जमा के रूप में वापस आ गए हैं, जबकि बाकी काउंटरों पर बदल दिए गए हैं।”
भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने 19 मई को वित्तीय जगत को आश्चर्यचकित करते हुए 2,000 रुपये के नोटों को चरणबद्ध तरीके से वापस लेने का एलान किया था।
आम जनता और ऐसे नोट रखने वाली इकाइयों को शुरू में 30 सितंबर तक 2000 रुपये के नोट बदलने या बैंक खातों में जमा करने के लिए कहा गया था। बाद में अंतिम तिथि बढ़ाकर सात अक्टूबर कर दी गई थी। आठ अक्तूबर से अब केवल आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों पर ही 2000 रुपये के नोट बदले जा सकेंगे। जहां एक बार में केवल 20000 रुपये तक के नोटों को ही बदला जा सकेगा।