भाई रिंकू सिंह को तिलक करते हुए बहन नेहा सिंह
– फोटो : स्वयं
विस्तार
भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य रिंकू सिंह की कलाई पर बहन नेहा सिंह ने अपना प्यार बांधा है। सितंबर के पहले सप्ताह में यूपी टी-20 लीग शुरू हो रही है, उसमें उन्हें हिस्सा लेना है। फिर सितंबर के तीसरे सप्ताह में उन्हें चीन का दौरा भारतीय क्रिकेट टीम के साथ एशियन गेम्स के लिए करना है।
काफी व्यस्त कार्यक्रम होने के चलते रिंकू सिंह सोमवार को कानपुर के लिए रवाना हो गए। रिंकू सिंह के कलाई पर बहन ने राखी बांधी है। नेग में रिंकू सिंह उन्हें उपहार देंगे। नेहा ने एक राखी भी दी है, जिसे रक्षाबंधन पर बांधने के लिए उनसे अनुरोध किया है।