क्रिकेटर रिंकू सिंह के लिए हवन करते प्रशंसक
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
आयरलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम मैच जीत गई थी। बारिश के चलते भारतीय टीम डकवर्थ लुइस के नियम से दो रन से विजयी घोषित हुई थी। रविवार को दूसरा मैच होगा। इस मैच में अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका मिले। इसके लिए खेल प्रशंसक प्रार्थना कर रहे हैं।
अंतरराष्ट्रीय मैच में शुक्रवार को रिंकू का पदार्पण हो गया। भारतीय टीम के कप्तान जसप्रीत बुमराह ने टॉस जीतकर क्षेत्ररक्षण करने के लिए चुना। रिंकू ने शानदार क्षेत्ररक्षण भी किया। आयरलैंड ने भारत को लक्ष्य दिया। जवाब में उतरी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाजों ने ठोस शुरुआत दी। दो गेंद पर दो विकेट गिर गए, तभी बारिश होने लगी। बारिश होती रही। इसके बाद मैच का फैसला डकवर्थ लुइस के आधार हुआ। ऐसे में रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। दूसरे मैच में खेल प्रशंसक प्रार्थना कर रहे हैं भारतीय टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरे, जिसमें रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका मिल सके।
रिंकू से मिलवाने की हो रही सिफारिश
आयरलैंड में रिंकू सिंह से मिलवाने की सिफारिश की जा रही है। रिंकू के संरक्षक अर्जुन सिंह फकीरा ने बताया कि अलीगढ़ के कुछ लोग आयरलैंड में हैं। वह अलीगढ़ के रिंकू से मिलवाने की सिफारिश कर रहे हैं। भारत-आयरलैंड के मैच को देखने जा रहे हैं। अर्जुन सिंह ने कहा कि जब इस मामले में रिंकू से बात की, तो उन्होंने बताया कि किसी से मिलना संभव नहीं है।