रिंकू की शादी में शाहरूख ने किया डांस का वादा
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में चुने जाने के बाद सिक्सर किंग रिंकू सिंह की शादी की चर्चाएं तेज हो गई हैं। उनकी मां बीना देवी का कहना है कि रिंकू अब बड़ा क्रिकेटर बन गया है, जब भी उससे शादी की बात करती हूं तो वह हर बार मना कर देता है। मुझे लगता है कि उसका शादी समारोह मुंबई में हो सकता है। ऐसे में परिवार के साथ वहां जाना पड़ेगा। आईपीएल में लगातार पांच छक्के लगाने के बाद बालीवुड अभिनेता शाह रुख खान ने भी रिंकू की शादी में नाचने का वादा किया था।
रिंकू की शादी पर चर्चा शुरू
आईपीएल में कोलकाता नाइटराइडर्स की ओर से खेलते हुए अलीगढ़ के क्रिकेटर रिंकू सिंह ने लगातार पांच गेंदों पर पांच छक्के लगाकर सनसनी मचा दी थी। इसके बाद वह क्रिकेट जगत का चमकता सितारा बन गए हैं। पिछले दिनों उनका चयन एशियन गेम्स 2023 के लिए भारतीय टीम में किया गया है, जिससे उनके प्रशंसकों में खुशी की लहर है। रिंकू व उनके परिजनों को बधाई संदेश भेजे जा रहे हैं। इसी क्रम में रिंकू की शादी की चर्चाएं हो गई हैं।
अलीगढ़ की जगह मुंबई में होगी शादी
पिता खान चंद व माता बीना देवी के अलावा परिवार के अन्य सदस्यों से लोग एक ही सवाल पूछते नजर आते हैं कि रिंकू की शादी कब होगी। इस संबंध मां बीना देवी का कहना है कि रिंकू से जब भी शादी की बात करती हूं, वह मना कर देता है। मुझे लगता है कि अलीगढ़ की जगह मुंबई में वैवाहिक कार्यक्रम होगा। अगर ऐसा हुआ तो परिवार के साथ मुंबई जाना पड़ेगा। भाभी आरती का कहना है कि अभी तक मैंने क्रिकेटरों की शादी समारोह सिर्फ टीवी पर ही देखा है, जब रिंकू भैया की शादी होगी तो मैं भी उस समारोह का हिस्सा बनूंगी। मुझे विश्वास है कि भैया की शादी भी टीवी पर दिखाई जाएगी।
अभिनेता शाहरूख खान करेंगे शादी में डांस
अभिनेता शाहरुख खान भी शादी में शामिल होंगे। उन्होंने शादी में नाचने का वादा किया था। बहन नेहा सिंह का कहना है कि वह दिन जल्द आएगा, जिसका इंतजार हम सभी कर रहे हैं। रिंकू भैया जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे। भैया कह चुके हैं कि नीली जर्सी के बाद ही शेरवानी पहनेंगे। एशियन गेम्स में भैया जब नीली जर्सी नजर में आएंगे। इसके बाद वह शेरवानी पहनेंगे।