Rinku Singh: रिंकू ने बल्ले से किया कमाल, टी-20 मुकाबले में 21 गेंदों पर बनाए ताबड़तोड़ 38 रन, अलीगढ़ में जश्न

Rinku Singh: रिंकू ने बल्ले से किया कमाल, टी-20 मुकाबले में 21 गेंदों पर बनाए ताबड़तोड़ 38 रन, अलीगढ़ में जश्न



रिंकू सिंह
– फोटो : IPL/BCCI

विस्तार


आयरलैंड के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में सिक्सर किंग रिंकू सिंह ने बल्ला खूब चला। उन्होंने 21 गेंदों में ताबड़तोड़ 38 रनों की पारी खेली। जैसे ही वह गेंद को सीमा पार भेजते तो अलीगढ़ में उनके परिजन और समर्थक खुशी में झूम उठते। तालियों के बीच ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करते। यह उनके प्रशंसकों और परिजनों की ही प्रार्थना का असर था कि रिंकू ने उम्मीद के अनुरूप बल्लेबाजी की।  

मैच देखते अलीगढ़ की जनता

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर शुक्रवार को रिंकू सिंह ने आयरलैंड के खिलाफ अपना पदार्पण मैच खेला था। बारिश से बाधित मैच में रिंकू सिंह को बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला था। खेलप्रेमी व प्रशंसक उनकी बल्लेबाजी देखने के लिए प्रार्थना कर रहे थे। रविवार को दूसरे मैच में रिंकू को बल्लेबाजी करने का मौका मिला। मैदान पर आते ही रिंकू ने अपने इरादे जाहिर कर दिए। उन्होंने  21 गेंदों पर तीन छक्के और दो चौके की मदद से 38 रन की बेजोड़ पारी खेली। उनकी इस विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम का स्कोर 185 तक पहुंचा। 

जश्न मनाते क्रिकेट प्रेमी

रिंकू ने अपने दूसरे अंतरराष्ट्रीय मैच में पहली पारी में विस्फोटक पारी खेली है। उनके हर शॉट पर रिंकू के परिजन तालियां बजा रहे थे। रिंकू सिंह जब बल्लेबाजी करने क्रीज पर आए थे, तभी यहां खेल प्रेमी टीवी स्क्रीन के सामने बैठ गए। रिंकू की बल्लेबाजी पर तालियां बजाईं। अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल में अर्जुन सिंह फकीरा ने रिंकू की अच्छी पारी खेलने पर जश्न मनाया। लड्डू बांटे और नृत्य भी किया। रिंकू की मां बीना देवी ने कहा कि भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना की थी कि उनका बेटा देश के लिए अच्छा खेले। भगवान ने उनकी प्रार्थना सुन ली। उन्होंने कहा कि मां चौड़ेरा मंदिर में जाकर प्रसाद चढ़ाया था।  

खेल प्रेमियों के बोल

रिंकू सिंह के बल्ले से निकलने वाले हर रन पर सीना गर्व से चौड़ा हो रहा था। रिंकू ने 3 छक्कों के साथ 38 रन की पारी खेलकर दिल जीत लिया। -अजय शर्मा

रिंकू की बल्लेबाजी देखकर मजा आ गया, उसने जो शॉट खेले, वो लाजवाब थे। भारत के लिए खेलते हुए रिंकू अपनी पहली परीक्षा में पास हो गए। -फाजिल इल्यासी

रिंकू सिंह ने जिस तरह से बल्लेबाजी की, उसने दिखा दिया कि वो भारत के लिए लंबे समय तक क्रिकेट खेल सकते हैं। 21 गेंदों में 38 रन इस बात का प्रमाण है। -अब्दुल जब्बार 

क्रिकेटर रिंकू सिंह का प्रदर्शन से दुनिया में देश के साथ अलीगढ़ का नाम रोशन हो गया। यह पल देखकर मैं गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं। -डीआर यादव



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *