रिंकू सिंह
– फोटो : IPL/BCCI
विस्तार
पंद्रह दिन के भीतर अलीगढ़ के क्रिकेट प्रेमियों को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने दोहरी खुशी दी है। 19वें एशियन गेम्स के लिए रिंकू सिंह का चयन करने के बाद अब बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को आयरलैंड दौरे के लिए भी टीम में शामिल किया गया है। भारतीय टीम आयरलैंड के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की शृंखला खेलेगी। भारतीय टीम में चुने जाने वाले रिंकू सिंह अलीगढ़ के पहले क्रिकेटर हैं।
भारत पहला मैच 18 अगस्त, दूसरा मैच 20 अगस्त और तीसरा मैच 23 अगस्त को खेलेगा। रिंकू के चुने जाने की खबर जैसे ही अलीगढ़ आई, वैसे ही खेल प्रेमियों में उत्साह बढ़ गया। रिंकू के प्रशंसक उनके घर पहुंच गए। जश्न मनाने लगे। रिंकू के माता-पिता भी खुशी से झूम उठे। इससे पहले रिंकू सिंह को चीन में 23 सितंबर से आठ अक्तूबर तक होने वाले एशियन गेम्स-2023 के लिए भारतीय टीम में चुना गया था।
कोच और प्रशंसकों ने दी रिंकू को बधाई
रिंकू के प्रशिक्षक मसूदुज्जफर अमीनी ने आयरलैंड दौरे के लिए रिंकू के चुने जाने पर खुशी जताई है। कहा, वह लगातार इसी तरह सफल होता रहेगा। रिंकू के संरक्षक अर्जुन सिंह फकीरा भी खुश हैं। उन्होंने कहा कि रिंकू ने हवन-यज्ञ कराने की बात कही है। वह हवन-यज्ञ कराएंगे। अलीगढ़ स्पोर्ट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष विवेक बंसल ने रिंकू को बधाई दी है। कहा कि शानदार खेलें, यह उनकी शुभकामना है। पूर्व रणजी खिलाड़ी फसाहत अली ने कहा कि रिंकू सिंह भारतीय टीम में चुने गए हैं। यह गर्व का क्षण है।
रिंकू बोले, पिताजी आपके चेहरे पर अभी और हंसी खिलेगी
आयरलैंड के खिलाफ होने वाले टी-20 सीरीज के लिए भारतीय टीम में चुने जाने के बाद क्रिकेटर रिंकू सिंह ने पिता खानचंद से वीडियो कॉल के जरिये बात की। कहा कि पिताजी आपके चेहरे पर अभी और हंसी खिलेगी, आपका आशीर्वाद चाहिए।
रिंकू सिंह ने अपनी मां-पिता, भाभी, भाई और बहन से वीडियो कॉलिंग पर सभी का हाल-चाल पूछा। रिंकू कभी खुश हो जाते, तो कभी भावुक। उन्होंने अपने पिताजी को नमस्ते किया। बदले में खुश रहने का आशीर्वाद मिला। रिंकू ने कहा, आपके चेहरे पर अभी और हंसी खिलेगी, बस आपका आशीर्वाद इसी तरह बना रहे।