ग्राउंड पर रिंकू सिंह और अर्जुन सिंह फकीरा
– फोटो : वीडियो ग्रैब
विस्तार
आयरलैंड के खिलाफ टी-20 मैच में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी रिंकू सिंह ने रविवार को प्रशिक्षु खिलाड़ियों के मैच में 28 रन की पारी खेली। उनकी पारी से जादौन राइडर्स क्लब टीम ने डीपीएस को 15 रन से हराया।
रविवार को डीपीएस के मैदान पर जादौन राइडर्स क्लब टीम की तरफ से खेलते हुए रिंकू ने 28 रन की पारी खेली। टी-20 मैच में टीम ने 153 रन का स्कोर खड़ा किया। जवाब में उतरी डीपीएस की टीम 138 रन पर सिमट गई। रिंकू ने चार ओवर में 24 रन देकर दो विकेट हासिल किए। शाम को महुआ खेड़ा स्थित अलीगढ़ क्रिकेट स्कूल के विकेट का रिंकू ने अर्जुन सिंह फकीरा के साथ मुआयना किया।
आयरलैंड में खेलने के बाद वो अपने घर आए हुए हैं। ज्यादातर समय अपने घर पर बिता रहे हैं। अपने मित्रों से मुलाकात कर रहे हैं। मिलने वालों से आयरलैंड के अनुभव को साझा कर रहे हैं। उन्होंने भारतीय टीम की जर्सी अपने पिता खानचंद और माता बीना देवी को पहनाई थी, जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। वह सितंबर में शुरू हो रही एशियन गेम्स में खेलने चीन जाएंगे।