ऋषभ पंत
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने अलूर में एशिया कप के लिए तैयारी कर रहे टीम इंडिया के खिलाड़ियों से अचानक मुलाकात की। भारतीय टीम बेंगलुरु के पास अभ्यास शिविर में है। यहां टीम अपनी तैयारियों को पुख्ता कर रही है। एशिया कप में भारत का पहला मुकाबला दो सितंबर को चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। भारतीय खिलाड़ियों को अलूर में पसीना बहाते हुए पांच दिन हो गए हैं।
सोमवार (28 अगस्त) को ऋषभ ने अपने साथियों से मिलने का फैसला किया। पिछले साल दिसंबर में एक कार दुर्घटना के दौरान लगी चोटों के कारण 25 वर्षीय पंत फिलहाल टीम से बाहर हैं। बीसीसीआई ने इंस्टाग्राम पर मंगलवार (29 अगस्त) की सुबह एक वीडियो शेयर किया। इसमें पंत अचानक मैदान पर पहुंच गए। उन्होंने टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ के साथ काफी देर तक बात की। वहीं, कुलदीप यादव के साथ वह मस्ती करते हुए दिखाई दिए। पंत ने अन्य खिलाड़ियों से भी मुलाकात की।
View this post on Instagram
इंग्लैंड के खिलाफ वापसी कर सकते हैं पंत
ऋषभ पंत वर्तमान में बेंगलुरु में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) में रिकवरी की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में क्रिकेट पिच पर वापसी की है। पंत का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक लोकल टूर्नामेंट में बल्लेबाजी करते हुए नजर आए थे। पंत ने कार दुर्घटना के बाद पहली बार बल्लेबाजी की थी। माना जा रहा है कि वह अगले साल इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज से पेशेवर क्रिकेट में वापसी करेंगे।
Day 4 LIVE from Team India’s Camp. Ft SKY, Bumrah | #AsiaCup2023 | FTB https://t.co/5mVyHnG5eY
— Star Sports (@StarSportsIndia) August 28, 2023
बुमराह और तिलक अभ्यास शिविर में टीम से जुड़े
आयरलैंड में टी20 सीरीज के बाद स्वदेश लौटने वाले जसप्रीत बुमराह और तिलक वर्मा भी टीम से जुड़ गए हैं। बुमराह ने अभ्यास शिविर में जमकर गेंदबाजी की। अभ्यास के दौरान खिलाड़ियों ने यो-यो टेस्ट भी दिया। इस दौरान ज्यादातर खिलाड़ियों ने 16.5 से लेकर 18 तक का स्कोर किया। कोहली ने यो-यो टेस्ट के नतीजे को इंस्टाग्राम पर शेयर भी किया था। इस कारण बीसीसीआई ने उन्हें फटकार भी लगाई। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, शुभमन गिल यो-यो टेस्ट में सबसे आगे रहे।