मृतक रिंकू
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
हाथरस में हसायन कोतवाली क्षेत्र की सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र में सिकंदराराऊ-हाथरस मार्ग पर शुक्रवार की रात करीब आठ बजे किसी वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार तीन युवक घायल हो गए। सिकंदराराऊ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से तीनों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया, लेकिन वहां पहुंचते ही एक युवक की म़ृत्यु हो गई, जबकि दो अन्य का उपचार चल रहा है।
सिकंदराराऊ कोतवाली क्षेत्र के गांव भटपुरा निवासी 27 वर्षीय रिंकू पुत्र डोरीलाल शुक्रवार की रात आठ बजे अपने ही गांव के कालू व रामनरेश के साथ गांव भटपुरा से सलेमपुर पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित गांव नगला रति तिराहे पर बाइक ठीक कराने व अन्य किसी जरूरी कार्य से आया था। काम होने के बाद रिंकू दोनों दोस्तों को बाइक पर लेकर गांव के लिए चला। तभी गांव नगला रति तिराहा से आगे पहुंचते ही उनकी बाइक को किसी वाहन ने टक्कर मार दी। तीनों बाइक सवार सड़क पर जा गिरे और घायल हो गए। वाहन चालक अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया।
मौके पर भीड़ जमा हो गई। किसी राहगीर ने घटना की जानकारी सलेमपुर चौकी प्रभारी रामनरेश व थानाध्यक्ष धीरज कुमार गौतम को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर तीनों घायलों को सिकंदराराऊ स्थित ट्रॉमा सेंटर भेज दिया। वहां से तीनों को अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया।मेडिकल कॉलेज पहुंचते ही रिंकू ने दम तोड़ दिया।
उसके शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय हाथरस स्थित पोस्टमार्टम गृह भिजवाया। सूचना मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। थानाध्यक्ष धीरज कुमार गौतम ने बताया कि घटना के संबंध में अभी कोई तहरीर नहीं मिली है।