हादसे में क्षतिग्रस्त कार
– फोटो : संवाद
विस्तार
बालाजी के दर्शन कर अपने गांव लौट रहे श्रद्धालुओं की कार में ट्रक ने टक्कर मार दी। टक्कर से कार सवार महिला समेत एक ही परिवार के दो लोगों की मौत हो गई, वहीं अन्य तीन घायल हो गए।
बुलंदशहर के अहमदगढ़ थाने के निवासी रूपेश शर्मा पुत्र यशोदर्शन शर्मा अपनी महिन्द्रा एक्सयूवी 300 गाड़ी से अपने परिवार को लेकर बालाजी दर्शन करने के लिए गये थे। दर्शन कर अपने गांव अहमदगढ़ के लिए वापस आ रहे थे। जैसे ही रविवार को अलीगढ़-मुरादाबाद नेशनल हाईवे पर अलीगढ़ के थाना जवां अंतर्गत ग्राम नगौला के पास कार गुजरी, तो जवां की तरफ से इंडेन गैस सिलेंडर ले जा रहे ट्रक ने कार में टक्कर मार दी।
ट्रक और कार की टक्कर इतनी भयंकर थी कि उसकी आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। आवाज सुनकर आस-पास के लोग भी घटनास्थल पर पहुंच गए। किसी ने इसकी सूचना थाना पुलिस को दी। सूचना पर इन्स्पेक्टर देवेन्द्र सिंह मय फोर्स के मौके पर पहुँचे। दुर्घटना में कार पूरी तरह से नष्ट हो गई। कार में एक ही परिवार के पांच लोग सवार थे। कार में सवार रूपेश शर्मा व उनके छोटे भाई योगेश शर्मा की पत्नी रितु शर्मा की मौके पर ही मौत हो गयी। मृतक रूपेश शर्मा की पत्नी रेनू शर्मा, पुत्री निशी शर्मा व पुत्र लक्ष्य शर्मा घायल हो गए। जिनमें रेनू शर्मा की स्थिति गम्भीर बताई जा रही है। उनकी बेटी निशी के पैर में फ्रेक्चर है व बेटा लक्ष्य घायल है।
घायलों को एम्बुलेंस द्वारा अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया गया। मृतक रूपेश व रितु शर्मा के शव का पुलिस ने पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए अलीगढ़ भेज दिया है। सड़क दुर्घटना की सूचना परिवार वालों को दी गई। वह अलीगढ़ पहुंच गए। एक ही परिवार के दो लोगों की सड़क हादसे में मौत होने के कारण परिवार में शोक की लहर छा गई। ट्रक का ड्राईवर भाग जाने में सफल रहा। बताया जा रहा है कि एक्सयूीव 300 महिन्द्रा गाड़ी के पीछे अलीगढ़ से सवारी लेकर आ रही ईको गाड़ी भी भिड़ गयी थी, लेकिन उसमें कोई गम्भीर रूप से घायल नहीं हुआ।