सड़क दुर्घटना में युवक की मौत
– फोटो : प्रतीकात्मक
विस्तार
ससुराल से घर वापस लौट रहे बाइक सवार दंपती रोडवेज बस की चपेट में आ गए। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी और बेटी गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पचोखरा पुलिस ने घायलों को अस्पताल भिजवा दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चालक बस को मौके पर खड़ा छोड़कर फरार हो गया।
हाथरस जिले में सादाबाद थाना क्षेत्र के गांव झगरार निवासी 25 वर्षीय विष्णु 13 अक्तूबर की सुबह अपनी ससुराल पचोखरा क्षेत्र के गांव गालिब आया था। रात 9 बजे वह पत्नी आरती व बेटी 2 वर्षीय आरुषि को लेकर बाइक से घर वापस लौट रहा था। वह अभी कोटकी के पास प्रकाश ढाबा के सामने पहुंचा ही था कि तभी सामने से आ रही कासगंज डिपो की रोडवेज बस ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।
हादसे में बाइक सवार विष्णु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी व पुत्री घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही घायल मां-बेटी को उपचार के लिए आगरा भिजवाया। घटना की रिपोर्ट मृतक के पिता प्रेमपाल सिंह ने अज्ञात बस चालक के विरुद्ध दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष शिवभान राजावत का कहना है कि हादसे में एक की मौत हुई है। चालक की तलाश की जा रही है।