मृतक अर्जुन और हरिओम
– फोटो : फाइल फोटो
विस्तार
सादाबाद के आगरा-हाथरस मार्ग पर 10 अक्तूबर की सुबह पौने चार बजे बरौस टोल प्लाजा के समीप एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवारों को रौंद दिया जिनकी अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।
सहपऊ क्षेत्र के गांव थरौरा निवासी 22 वर्षीय हरिओम उर्फ गब्बर अपने दोस्त 21 वर्षीय अर्जुन निवासी वासबित्ता के साथ बाइक से आगरा जा रहा था। हरिओम आगरा में रहकर हलवाई की दुकान पर काम करता था, जबकि अर्जुन वहीं पर पंचर जोड़ने का काम करता था। दोनों दोस्त दोपहर तीन बजे बाइक से आगरा के लिए निकले थे।
जैसे ही उनकी बाइक बरौस टोल प्लाजा के पास पहुंची, तो सामने से आ रहे किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर से दोनों दोस्त घायल होकर गिर पड़े। हाईवे एंबुलेंस ने उनको हाथरस के बागला जिला अस्पताल पहुंचाया गया। वहां चिकित्सक ने उनको मृत घोषित कर दिया। बाइक के नंबर के आधार पर उनके परिजनों को सूचित किया गया। आनन-फानन परिजन हाथरस पोस्टमार्टम गृह पर पहुंच गए।