सड़क दुर्घटना के बाद मौके पर लगी भीड़
– फोटो : संवाद
विस्तार
हाथरस में आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोतवाली सासनी क्षेत्र के गांव बरसै के निकट बृहस्पतिवार की शाम को तेज रफ्तार मैक्स वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दंपती और उनके पांच वर्षीय मासूम बेटे की मौत हो गई, नौ साल की बेटी गंभीर रूप से घायल है। उसे उपचार के लिए बागला जिला अस्पताल से गंभीर हालत होने पर रेफर कर दिया गया। पुलिस व प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने मैक्स वाहन को कब्जे में ले लिया है।
अलीगढ़ के किशनपुर होली चौक रामघाट रोड निवासी 25 वर्षीय गोपी चंद पुत्र बनी सिंह बुधवार की शाम को 33 वर्षीय पत्नी ममता, नौ वर्षीय बेटी संध्या और पांच वर्षीय बेटे राज के साथ बाइक से हाथरस से अलीगढ़ की ओर जा रहे थे। तभी आगरा-अलीगढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग के कोतवाली सासनी क्षेत्र के बरसै के निकट तेज रफ्तार मैक्स ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। घटना इतनी भीषण थी कि मौके पर ही गोपी चंद व उनकी पत्नी ममता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चालक गाड़ी को छोड़कर मौके से फरार हो गया। घटना के बाद आसपास के काफी लोग जमा हो गए। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना कोतवाली सासनी पुलिस व एंबुलेंस को दी। सूचना पर कोतवाली सासनी पुलिस भी मौके पर पहुंच गईं। सीओ सिटी सुरेंद्र सिंह व अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और हादसे की जानकारी ली।
स्थानीय लोग घायल संध्या व राज को लेकर बागला जिला अस्पताल पहुंचे। यहां चिकित्सक ने पांच वर्षीय राज को मृत घोषित कर दिया, जबकि नौ वर्षीय संध्या की हालत काफी गंभीर थी और चिकित्सक उन्हें रेफर करने की तैयारी कर रहे थे। पुलिस ने दंपती और उनके बेटे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस ने फोन से मृतक के परिजनों को को भी सूचित कर दिया था। समाचार लिखे जाने तक मृतक के परिजन यहां नहीं पहुंचे थे। कोतवाली सासनी प्रभारी केडी शर्मा का कहना है कि शवों को कब्जे लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।