हादसे में तीन दोस्तों की मौत (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के रामपुर जिले में बड़ा सड़क हादसा हुआ है। हादसे में तीन दोस्तों की मौत हो गई। तीनों की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, रामपुर के सिविल लाइंस थाना इलाके के अंतर्गत नैनीताल रोड पर महिला थाने के सामने सोमवार सुबह सात बजे एक स्कूटी डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में स्कूटी सवार तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई।
तीनों युवक शहर के गंज थाना इलाके के रहने वाले थे। तीनों अच्छे दोस्त थे। मृतकों में सैयद जयान शहर के ग्रीनवुड स्कूल में 11वीं का छात्र था। दो अन्य अहान (17) और उमेद (18) निवासी थाना गंज के थे। पुलिस ने तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिए हैं। पोस्टमार्टम हाउस पर परिजनों में चीत्कार मची हुई है।