सड़क दुर्घटना
– फोटो : SELF
विस्तार
अलीगढ़ महानगर के गांधीपार्क क्षेत्र के बौनेर के पास मंगलवार तडक़े रोडवेज बस ने ट्रैक्टर ट्राली में हुई भिड़ंत में पिता की मौत हो गई, जबकि बेटा जख्मी है।
बताया गया है कि बमनोई अकराबाद का 50 वर्षीय अशोक उर्फ पप्पू ट्रैक्टर ट्राली से धान लादकर धनीपुर मंडी ला रहा था। तभी बौनेर के पास पीछे से आ रही हरदोई डिपो की बस ने ट्रैक्टर ट्राली में टक्कर मार दी।
इस दुर्घटना में ट्रैक्टर चला रहे विवेक के सिर में गंभीर चोट आई है। पिता की मौत हो गई। दोनों को मेडिकल कॉलेज लाया गया। जहां पिता को मृत घोषित कर दिया। दुर्घटना के बाद बच चालक बस छोडक़र भाग गया।