Route Divert: सावन का चौथा सोमवार, अलीगढ़ में रूट रहेगा डायवर्ट, यहां से गुजरेंगे वाहन

Route Divert: सावन का चौथा सोमवार, अलीगढ़ में रूट रहेगा डायवर्ट, यहां से गुजरेंगे वाहन



रूट डायवर्जन
– फोटो : फाइल

विस्तार


सावन मास के चौथे सोमवार को भी शिव मंदिरों एवं शिवालयों में उमड़ने वाले भक्तों की भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने यातायात व्यवस्था में परिवर्तन किया है। एसपी ट्रैफिक मुकेश चंद्र उत्तम ने बताया कि सोमवार की सुबह में भारी वाहनों का प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा। रोडवेज बसें बाईपास से संचालित होंगी। अचलताल, खेरेश्वरधाम एवं भुमिया बाबा आश्रम (गभाना) पर श्रद्वालुओं द्वारा जलाभिषेक किया जाएगा। तड़के पांच बजे से शाम तक यातायात व्यवस्था लागू रहेगा। 

डायवर्जन

  • दिल्ली, खुर्जा की तरफ से शहर, खेरेश्वर चौराहा की तरफ से आने समस्त प्रकार के भारी वाहन जिन्हें एटा, कानपुर, आगरा, मथुरा की तरफ जाना है ऐसे वाहन शहर, खेरेश्वर चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगे। यह वाहन दौरऊ, सोमना मोड़, गभाना से डायवर्ट होकर खैर, इगलास, सासनी, सिकंद्राराऊ होते हुए अपने गंतव्य को जाएंगे।
  • खैर, टप्पल की तरफ से शहर में आने वाले भारी वाहन शहर, खेरेश्वर चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगे। हल्के वाहनों को ग्राम हरिदासपुर तिराहे, लोधा से जीटी रोड की तरफ डायवर्ट किया जाएगा।
  • मथुरा, इगलास की ओर से शहर, खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल की तरफ आने वाले भारी वाहन खेरेश्वर चौराहा, नादा पुल की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। इनको पुराना बाईपास पेट्रोल पंप से मथुरा पुल के नीचे से जाना होगा। खुर्जा, बुलंदशहर, दिल्ली की तरफ जाने वाले वाहनों को इगलास से गौंडा, खैर की तरफ जाना होगा। 
  • आगरा की तरफ से सासनीगेट की ओर आने वाले वाहन शहर, सासनीगेट चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेगे। इन वाहनों को वन चेतना केंद्र, दाउद खां, फाटक तिराहे से इगलास रोड की तरफ गंदा नाला पेट्रोल पंप चौराहे से इगलास, गौंडा की तरफ जाना पड़ेगा। 

 

  • कानपुर, एटा की तरफ से अलीगढ़ शहर, खेरेश्वर चौराहा की तरफ आने वाले भारी वाहनों को सिकंदराराऊ, हाथरस से एवं गोपी, अकराबाद से सासनी, इगलास, गोंडा, खैर होते हुए गभाना जाना होगा। 
  • रामघाट रोड पर अतरौली से अलीगढ़ शहर की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन शहर, क्वार्सी चौराहा की तरफ प्रतिबंधित रहेंगे। इनको अतरौली से कासगंज, गोधा, छतारी डिबाई की तरफ भेजा जाएगा। 
  • बुलंदशहर, डिबाई से अलीगढ़ शहर, सारसौल चौराहा, क्वार्सी चौराहे की तरफ आने वाले समस्त प्रकार के भारी वाहन प्रतिबंधित रहेंगे। इन वाहनों को सुमेरा झाल, जवां से बरौली, गभाना की तरफ भेजा जाएगा। 
  • सारसौल चौराहे से नादा पुल, खेरेश्वर की तरफ समस्त प्रकार के भारी एवं चार पहिया वाहन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे। यह ट्रैफिक भांकरी से नया बाईपास से अपने गंतव्य तक जा सकेगें। 
  • खैर रोड या यमुना एक्सप्रेस-वे तक जाना है वह जीटी रोड भुकरावली रघुनाथ फार्म के बगल से जिरौली रोड होकर लोधा पहुंचकर अपने गंतव्य को जा सकेंगे।
  • खेरेश्वर चौराहे से नादापुल की तरफ वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा। यह ट्रैफिक खेरेश्वर चौराहे पर रोका जाएगा और खेरेश्वर चौराहे से ही नए बाईपास पर डायवर्ट किया जाएगा।



Source link

Facebook
Twitter
LinkedIn
Pinterest
Pocket
WhatsApp

Related News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *