Russia plant explosion
– फोटो : सोशल मीडिया
विस्तार
रूस की राजधानी मॉस्को के उत्तर-पूर्व में सर्गिएव पोसाद क्षेत्र में एक संयंत्र में विस्फोट की खबर है, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और 50 से अधिक अन्य घायल हो गए। रूसी समाचार एजेंसी तास के मुताबिक, विस्फोट में घायल हुए कई लोगों की हालत गंभीर है और कई के शरीर काफी जल गए हैं।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विस्फोट रात 10:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) एक गोदाम में हुआ, जिसमें आतिशबाजी बनाने का सामान रखा हुआ था। विस्फोट के बाद कम से कम 52 लोगों को चिकित्सा सहायता की जरूरत पड़ी और आठ पीड़ित अस्पताल में भर्ती हैं। तास की रिपोर्ट के अनुसार, ज़ागोर्स्क ऑप्टिकल और मैकेनिकल प्लांट के परिसर का एक हिस्सा विस्फोट से प्रभावित हुआ। विस्फोट इनता जोरदार था कि आसपास के घरों में खिड़कियां टूट गईं।
Russia 🇷🇺
Strong explosion occurred in Sergiev Posad, tentatively, it occurred at the Zagorsk Optical and Mechanical Plant, the explosion blew out window frames in nearby houses
Preliminary, the explosion occurred due to a violation of the technological process. pic.twitter.com/VJ9fMUd96r
— Lenar (@Lerpc75) August 9, 2023
रिपोर्ट के अनुसार, घटना स्थल पर राहत बचाव कार्य जारी है। बचावकर्मी मलबा हटा रहे हैं। वहीं, जांच समिति ने औद्योगिक सुरक्षा मानकों के उल्लंघन के लिए एक आपराधिक मामला दर्ज किया है।