सांकेतिक तस्वीर
विस्तार
सहारनपुर के नानौता थ्रानाक्षेत्र में रिश्तेदारी में आने वाले किशोर ने पड़ोसी की नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर शारीरिक संबंध बना लिए, जिसके बाद किशोरी आठ माह की गर्भवती हो गई। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जिसे बाल सुधार गृह भेजा गया है।
थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने तहरीर देकर बताया कि जनपद शामली के एक गांव निवासी किशोर उनके गांव में अपनी रिश्तेदारी में आता रहता था। आरोप है कि किशोर ने करीब एक वर्ष पूर्व बहला-फुसला कर उसकी बेटी (14) के साथ शारीरिक संबंध बना लिए।
यह भी पढ़ें: West UP News Live: मेरठ में डेंगू के 17 मरीज मिले, खरखौदा में युवक की मौत, झमाझम बारिश ने गर्मी से दी राहत
इसके बाद आरोपी द्वारा उसकी पुत्री को किसी को भी इस बारे में बताने पर उसके दोनों भाइयों को जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी वजह से पीड़िता ने किसी को कुछ नहीं बताया।
दो दिन पहले किशोरी की हालत बिगड़ी, तब जाकर उसके आठ माह की गर्भवती होने का पता चला। थाना प्रभारी त्रिभुवन सिंह ने बताया कि किशोरी के पिता की तहरीर पर संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर लिया है।