घायल गोकश को ले जाती पुलिस
– फोटो : Amar Ujala
विस्तार
सहारनपुर जनपद में बुधवार की रात डेढ़ बजे बेहट पुलिस और गोकशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में एक गोकश पैर में गोली लगने से घायल हो गया जिसे गिरफ्तार कर लिया गया, जबकि उसका साथी पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। मौके से एक जिंदा गोवंश व गोकशी करने के उपकरण बरामद हुए है।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा ने बताया, कि रात डेढ़ बजे पुलिस कांसेपुर गांव के जंगल में गोवंश कटान की सूचना पर पहुंची थी। पुलिस को देखते ही गोकशी कर रहे दो लोगों ने पुलिस पर फायर कर दिया।