ये श्वेत श्याम फोटो दोनों की शादी की है और इसे सोशल मीडिया पर 23 नवंबर 2017 को साझा किया गया था जिस दिन उनके नाग चैतन्य का जन्मदिन होता है। इस फोटो के कैप्शन पर लिखा है, हैपी बर्थडे, मेरे सबकुछ। मैं ये तमन्ना नहीं करती, मैं इसके लिए हर दिन प्रार्थना करती हूं तुम्हारा दिल जो भी चाहता हो, भगवान तुम्हें वह सब कुछ प्रदान करे। मैं तुम्हें प्यार करती हूं, हमेशा के लिए।
अब 2023 में इस फोटो के फिर से दिखने के पीछे का कारण समझने से पहले ये समझना बहुत जरूरी है कि सामंथा और नाग चैतन्य दोनों अलग अलग हो चुके हैं। दोनों की इस फोटो के फिर से सोशल मीडिया पर प्रकट होने से दोनों के प्रशंसक खासे उत्साहित हैं। नाग चैतन्य और सामंथा को तेलुगू सिनेमा की सबसे बेहतरीन जोड़ी माना जाता था लेकिन दोनों के अलग होने के फैसले से बीते साल तेलुगु सिनेमा में काफी हलचल रही थी।
करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 7’ में सामंथा ने अपनी विफल शादी और अलगाव के बारे में खुलकर चर्चा भी की थी। दोनों के प्रशंसक बुधवार को दिन भर दोनों के फिर से एक हो जाने की दुआएं करते रहे और अपनी ख्वाहिशें इस फोटो के नीचे लिखते रहे।