मंत्री धर्मपाल सिंह
– फोटो : google
विस्तार
संभल के जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि बाढ़ के बाद क्षेत्र में बीमारियां फैलेगी। स्वास्थ्य विभाग व पशुपालन विभाग उपचार और वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी रखे। बाढ़ से संबंधित अधिकारी बाढ़ व तटबंध की लगातार निगरानी करें।
गुन्नौर में अधिकारियों के साथ बाढ़ को लेकर जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने डीएम मनीष बंसल से बाढ़ को लेकर जानकारी ली। जिला प्रभारी मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि बाढ़ के दौरान दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुओं को समय से पहुंचाने की व्यवस्था की जाए। बाढ़ के बाद क्षेत्र में बीमारी फैलने का खतरा है। सीवीओ पशुओं में होने वाली बीमारी से बचाव व वैक्सीनेशन की पूरी तैयारी रखें।
सीएमओ जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर चिकित्सक की तैनाती रखें। यदि कहीं चिकित्सक की व्यवस्था नहीं है, तो वहां पर चिकित्सक को सम्बद्ध करने की व्यवस्था करें। चिकित्सक समय से अस्पतालों में रहकर उपचार करें तथा गाड़ी लेकर सभी स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा भी करें। हर घर नल योजना के अंतर्गत जल्द ही सभी स्थानों पर नल की व्यवस्था कराई जाए। उन्होंने कहा कि गोशालाओं के धन का प्रयोग प्रधानों के साथ में मिलकर ठीक प्रकार से करें। यदि कहीं कोई दिक्कत आती है, डीएम से बात कर समस्या का समाधान कराएं। उन्होंने कहा कि जिले के सभी नालों की सफाई कराई जाए, जिससे कि नालों का पानी नदी तक आसानी से पहुंच जाए।
उन्होंने कहा कि जहां भी चरागाह की भूमि पर अवैध कब्जा है, तहसील प्रशासन उसे चिह्नित कराकर खाली कराए और उसमें हरे चारे की व्यवस्था की जाए। उन्होंने कहा कि बाढ़ में राहत सामग्री पहुंचाने की पूरी व्यवस्था की जाए। क्षेत्र में गोताखोरों की व्यवस्था रखें। एसडीआरएफ व एनडीआरएफ का आवश्यकता पर सहयोग लें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि किसानों को अधिक से अधिक पशुपालन के लिए जानकारी दें, जिससे कि किसान पशुपालन के लिए आगे आएं और अधिक से अधिक लाभ लें। इस मौके पर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अनामिका यादव, डीएम मनीष बंसल, एसपी चक्रेश मिश्र आदि अधिकारी मौजूद रहे।