मलबे के ढेर में तब्दील घर
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
संभल के गुन्नौर के मोहल्ला सराय में मंगलवार की शाम 5.45 बजे आतिशबाजी के कारोबारी साबिर अली का घर जोरदार धमाके के साथ उड़ गया। मकान की ईंटें करीब 500 मीटर दूर तक गईं। इसमें कारोबारी की 17 वर्षीय बेटी अनम, पड़ोसी पप्पू की 15 वर्षीय बेटी सुमैय्या, जसवंत के छह महीने के बेटे ओम और साबिर अली के घर में मौजूद अन्य युवती की मौत हुई है। जिसकी पहचान हो नहीं सकी है। यह युवती रिश्तेदार बताई जा रही है।