सानिया अख्तर और सौरभकांत तिवारी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अपने पति सौरभकांत तिवारी की तलाश में बांग्लादेश से नोएडा पहुंची सानिया अख्तर का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। सानिया अपना कदम पीछे नहीं खींच रही है तो सौरभ उसे अपने साथ रखने को तैयार नहीं है। सानिया का कहना है कि सौरभ ने शादी की है तो उसे निभाना पड़ेगा। बुधवार को दोनों पुलिस के सामने पेश हुए और दोनों ने अपनी-अपनी बातें रखीं। वहीं सानिया अपने पति के घर पर वकील के साथ पहुंची। इस मामले में नोएडा पुलिस की महिला इकाई मामले की जांच में जुटी हुई है।