Bandi Sanjay Singh
– फोटो : Social Media
विस्तार
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव और करीमनगर के सांसद बंदी संजय कुमार ने मंगलवार को कांग्रेस और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) पर फलस्तीन की आतंकी संगठन हमास का समर्थन करने का आरोप लगाया है।
हमास ने शनिवार को इस्राइल पर लगातार हवाई हमलों की झड़ी लगा दी, जिसमें 900 के करीब लोगों की मौत हो गई तो वहीं लगभग 1200 घायल हुए हैं। सैकड़ों इस्राइली नागरिकों को हमास ने बंधक बना रखा है, जिनमें ज्यादातर महिलाए शामिल हैं।
भाजपा नेता संजय कुमार ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उन्होंने कहा, ‘हमास का समर्थन करके कांग्रेस और एआईएमआईएम दोनों आतंकवाद का समर्थन कर रहे हैं। इसमें कोई आश्चर्य नहीं है कि भारत को यूपीए शासन के दौरान सबसे खराब आतंकवादी हमलों का सामना करना पड़ा था।’ उन्होंने आगे कहा, ‘एआईएमआईएम और काग्रेस हमेशा पीएफआई, हमास और रोहिंग्या की तरफ रहते हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार भारत के लिए श्रीराम रक्षा है।’
तेलंगाना सांसद बंदी संजय कुमार कक्षा दसवीं के प्रश्नपत्र लीक मामले में कथित संलिप्तता को लेकर पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद विवादों में घिरे हुए थे। उन्होंने खुद इस मामले में अपना आरोप स्वीकार किया था।