संजय राउत (फाइल फोटो)
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
मुख्यमंत्री कार्यालय (सीएमओ) पर टिप्पणी को लेकर शिवसेना (यूटीबी) के नेता संजय राउत की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच ने सीएमओ पर जेल में बंद अपराधियों से डील करने के आरोपों पर उद्धव ठाकरे गुट के सांसद संजय राउत को नोटिस जारी किया है। क्राइम ब्रांच ने संजय राउत से सबूत जमा करने को कहा है।
अपराध शाखा के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि हमने संजय राउत को नोटिस जारी किया है और उनसे मुख्यमंत्री कार्यालय के संबंध में लगाए गए आरोपों पर सबूत जमा करने को कहा गया है। संजय राउत के सबूत सौंपने के बाद हम मामले की जांच शुरू करेंगे। अधिकारी ने बताया कि सीएमओ पर जेलों में बंद अपराधियों के साथ मिलीभगत के आरोप पर राउत को नोटिस जारी किया गया है।
बीते बुधवार को मीडिया से बात करते हुए संजय राउत ने आरोप लगाया था कि मुख्यमंत्री कार्यालय जेलों में बंद अपराधियों से बातचीत कर रहा है। राउत ने कहा था कि वह जल्द ही अपने दावे के समर्थन में सबूत पेश करेंगे। मुंबई पुलिस के अधिकारी ने कहा कि राउत को सबूत पेश करने के लिए कोई समय सीमा नहीं दी गई है।