नवादा चौराहे पर चौकी के सामने बंद किया गया मथुरा हाईवे
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बदायूं में कांवड़ियों की सुरक्षा के लिए बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। इधर से किसी वाहन को आने-जाने की अनुमति नहीं दी जा रही। शनिवार रात आठ बजे से हाईवे बंद होने से निजी वाहन सवारों को दिक्कत बढ़ गईं। उन्हें कुंवरगांव, आंवला, अलीगंज, गैनी होते हुए बरेली भेजा जा रहा है।
जिले में शुक्रवार रात आठ बजे से रूट डायवर्जन लागू दिया गया था। शनिवार को जिले में कांवड़ियों की भीड़भाड़ ज्यादा दिखाई नहीं दी। पीलीभीत और बरेली जिले के ही एक-दो जत्थे कछला गंगा घाट पहुंचे। ऐसे में यातायात व्यवस्था पर कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा।
ये भी पढ़ें- Sawan 2023: भगवान भोलेनाथ की है ये नगरी, चारों दिशाओं में हैं सात प्राचीन शिवालय; जानें इनका इतिहास
शनिवार शाम तक रूट डायवर्जन को लेकर ज्यादा सख्ती नहीं की गई। इससे सभी प्रकार के वाहन बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे पर आते-जाते रहे लेकिन शनिवार रात आठ बजे से कांवड़ियों को छोड़कर अन्य वाहन सवारों के लिए बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे बंद कर दिया गया। इसके लिए खेड़ा नवादा पुलिस चौकी के सामने हाईवे पर बैरियर लगा दिया गया।
ऐसे में अब तक जो वाहन बरेली-मथुरा नेशनल हाईवे से गुजर रहे थे। उन्हें कुंवरगांव, आंवला, गैनी, अलीगंज होते हुए गुजारा गया। ऐसे में उन्हें 20 किलोमीटर से ज्यादा का सफर तय करना पड़ा।