बाबा विश्वनाथ के जलाभिषेक के लिए कतार में लगे श्रद्धालु
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के पहले सोमवार को बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों का रेला शिव के धाम में उमड़ा। विश्वनाथ मंदिर की ओर जाने वाली सड़कों पर हर-हर महादेव और बोलबम की गूंज है। कांवरियों की कतार मध्य रात्रि से ही लगने लगी थी। रविवार की मध्य रात्रि में मंदिर प्रशासन की ओर से शिवभक्तों के लिए रेड कार्पेट बिछाई गई और फूल बरसाकर स्वागत किया गया। शयन आरती तक दो लाख 10 हजार शिवभक्तों ने बाबा दरबार में दर्शन पूजन किया। देर रात तक अधिकारियों ने पूरे मंदिर परिसर में सावन के पहले सोमवार की तैयारियों का जायजा लिया।
रविवार सुबह मंगला आरती से ही बाबा के दरबार में जलाभिषेक करने वालों की लंबी कतार लगी थी। दिन चढ़ने के साथ ही कतार भी लंबी होती गई लेकिन दोपहर में बैरिकेडिंग पूरी तरह से खाली हो गई। दोपहर के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़नी शुरू हुई और शयन आरती का भक्तों का आंकड़ा 2.10 लाख पहुंच गया।
यादव बंधु निभाएंगे अपनी परंपरा
सावन के पहले सोमवार को यादव बंधु अपनी परंपरा के अनुसार बाबा विश्वनाथ का जलाभिषेक करेंगे। गौरीकेदारेश्वर से जलाभिषेक यात्रा आरंभ होगी और श्री काशी विश्वनाथ धाम में गंगा द्वार से प्रवेश करके पश्चिमी द्वार से गर्भगृह में जलाभिषेक करेंगे। इस बार केवल 21 यादव बंधुओं को ही जलाभिषेक की अनुमति दी गई है।