बाबा विश्वनाथ दरबार में लगी कतार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
सावन के तीसरे सोमवार पर बाबा विश्वनाथ की नगरी बम-बम है। हर-हर महादेव और बोल बम के गगनभेदी नारों के साथ नंगे पैर सड़कों पर कांवरियों का सैलाब उमड़ पड़ा है। बाबा के जलाभिषेक के लिए भक्तों की अटूट कतार लगी है। सुबह 8 बजे तक करीब डेढ़ लाख भक्तों ने बाबा दरबार में हाजिरी लगाई। रविवार को शयन आरती तक चार लाख भक्तों ने बाबा विश्वनाथ का दर्शन पूजन किया था।
सावन के तीसरे सोमवार पर रात से ही बाबा का जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की कतार लगनी शुरू हो गई थी। एक तरफ कतार चितरंजन पार्क तो दूसरी ओर गोदौलिया चौक और गेट नंबर चार से चौक के आगे तक शिवभक्त कतारबद्ध थे। अलसुबह मंगला आरती के बाद गर्भगृह के पट झांकी दर्शन के लिए खुले तो कतार में खड़े श्रद्धालु हर-हर महादेव के जयकारे लगाने लगे।
ये भी पढ़ें: सावन के तीसरे सोमवार पर होगा बाबा विश्वनाथ का अमृत वर्षा श्रृंगार, इस बार बदली परंपरा
ललिता घाट से श्रद्धालुओं की इंट्री बंद
कपाट खुलने के बाद श्रद्धालुओं की भीड़ अनवरत यूं ही आगे बढ़ती रही लेकिन कतार कम होने का नाम ही नहीं ले रही थी। इधर, गंगा का जलस्तर बढ़ने की वजह से श्री काशी विश्वनाथ मंदिर प्रशासन अलर्ट है। ललिताघाट से श्रद्धालुओं की इंट्री बंद है। शेष तीनों गेट से पूर्व की ही तरह प्रवेश जारी है। शहर के केदारेश्वर, मृत्युंजय महादेव मंदिर, सारंग नाथ, कर्मदेश्वर महादेव और बीएचयू स्थित विश्वनाथ मंदिर समेत अन्य देवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ जुटी है।