स्कूल में छुट्टी
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
अलीगढ़ में 19 अक्तूबर को यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का प्रस्तावित जनपद भ्रमण कार्यक्रम है। डीएम इंद्र विक्रम सिंह ने मुख्यमंत्री आगमन के मद्देनजर एक दिन स्कूल बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। शहर सीमा में आने वाले सभी बोर्ड के स्कूल 19 अक्तूबर को बंद रहेंगे।
बीएसए डॉ राकेश कुमार सिंह ने बताया कि जिलाधिकारी अलीगढ़ के आदेश के क्रम में 19 अक्तूबर को मुख्यमंत्री का जनपद में प्रस्तावित भ्रमण कार्यक्रम है। जिसके कारण जनपद में यातायात व्यवस्था अधिक होने के कारण बच्चों की आवागमन की असुविधा हो सकती। इसी को देखते हुए कक्षा एक से लेकर इंटर तकआईसीएसई, सीबीएसई, परिषदीय प्राथमिक, उच्च प्राथमिक विद्यालय एवं समस्त बोर्ड के नगरीय क्षेत्र के समस्त स्कूल बंद रहेंगे। आदेश का पालन न करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।