बारिश में भींगते हुए जाते युवा
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
बरेली में बारिश के चलते कक्षा एक से आठ तक के यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई व अन्य सभी बोर्ड से संचालित स्कूलों में बृहस्पतिवार का अवकाश घोषित किया गया है। बीएसए संजय सिंह ने सभी ब्लॉक और नगर क्षेत्र के स्कूलों को निर्देशों दिए हैं। शहर में बृहस्पतिवार को कक्षा एक से आठ तक के वे ही स्कूलों खोले जाएंगे, जिनमें कोई परीक्षा या पूर्व निर्धारित कार्यक्रम है।
आदेश के बावजूद एसआर स्कूल में पढ़ाई
बीएसए संजय सिंह ने कक्षा एक से आठ तक के सभी स्कूलों को बृहस्पतिवार को बंद रखने का आदेश दिया है। यह भी कहा गया है कि इसका कड़ाई से अनुपालन हो। वहीं, एसआर इंटरनेशनल स्कूल की ओर से सभी ग्रुप में ऑनलाइन क्लास के माध्यम से पढ़ाई कराने का मैसेज डाल दिया गया है।
अभिभावकों ने शिकायत दर्ज कराई कि सरकारी आदेश के बाद भी ऑनलाइन पढ़ाई का मेसेज डाला गया है। ऐसा अक्सर छुट्टियों में होता है। एसआर इंटरनेशनल स्कूल की एमडी रूमा गोयल ने बताया कि स्कूल बारिश की वजह से बंद हैं। ऑनलाइन क्लास हो सकती है।