वाहन चैकिंग करती एआरटीओ
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
गाजियाबाद-मेरठ एक्सप्रेसवे पर स्कूल बस और कार की टक्कर में छह लोगों की मौत के बाद हाथरस जिले में संभागीय परिवहन विभाग नौनिहालों की सुरक्षा को लेकर सतर्क हो गया है। मंगलवार को एआरटीओ प्रशासन नीतू सिंह ने जिले के मुख्य मार्गों पर स्कूली वाहनों की जांच की। इस दौरान 60 वाहनों के चालान किए। दो स्कूली वाहनों को सीज किया गया।
जिले की सड़कों पर लाखों की संख्या में वाहन डगर तय कर रहे हैं। काफी वाहन यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं। ऐसे वाहनों पर लगाम कसने के लिए मंगलवार को एआरटीओ नीतू सिंह ने आगरा, अलीगढ़, मथुरा बरेली आदि मुख्य मार्गों पर अभियान चलाया। इस दौरान 2 स्कूली बसों को चेक किया। चेकिंग के दौरान स्कूली बसें मानक के अनुरूप नहीं पाई गई। इस कारण इन बसों को सीज करते हुए बंद किया।
वहीं 60 वाहनों के चालान काटे। एआरटीओ प्रशासन नीतू सिंह ने बताया कि सभी स्कूल संचालक वाहनों को दुरुस्त कराने के बाद ही संचालन करें । चेकिंग के दौरान पकड़े जाने पर उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी । जो स्कूल संचालक वाहनों के संचालन में हीलाहवाली बरत रहे हैं उनको नोटिस जारी किया गया है।