Seema Haider
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर के ग्रेटर नोएडा के रबूपुरा में पुलिस की निगरानी के चलते सचिन मीणा और सीमा हैदर परेशान हो गए हैं। बताया जा रहा है कि घर से बाहर न निकल पाने के चलते सचिन के घर की आर्थिक स्थिति बिगड़ गई है। ऐसी खबरें सामने आने पर उत्तर प्रदेश नवनिर्माण सेना के अध्यक्ष अमित जानी ने मदद का हाथ बढ़ाया है। अमित ने अपने फिल्म प्रोडक्शन में सीमा-सचिन को अभिनय का ऑफर दिया है। बता दें कि अमित जानी ने नोएडा में सड़क पर दौड़ते हुए वायरल हुए प्रदीप मेहरा को भी एक लाख की सहायता दी थी। शनिवार को एक बातचीत के दौरान सचिन मीणा के पिता नेत्रपाल ने कहा था कि वह और सीमा काम के लिए बाहर नहीं जा पा रहे हैं। वे घर से बाहर नहीं जाएंगे तो कमाएंगे नहीं, ऐसे में उनके परिवार का भरण पोषण कैसे होगा।