सीमा हैदर को लेकर साध्वी प्राची ने दिया बयान
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
विश्व हिंदू परिषद (विहिप) की नेता साध्वी प्राची ने कहा कि वर्ष 2024 में नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। राहुल गांधी बालबुद्धि वाले हैं। सभी को उन पर तरस आता है। सीमा हैदर को भारतीय नागरिकता के सवाल पर उन्होंने कहा कि सीमा के चारों बच्चों का डीएनए टेस्ट कराया जाए। सीमा की दिमागी जांच हो। उसे भारत की नागरिकता नहीं देनी चाहिए।
साध्वी प्राची शनिवार को पीलीभीत के बीसलपुर पहुंचीं थीं। भाजपा नेता राकेश कुमार के आवास पर पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि विपक्ष चाहे कितना भी एकजुट हो जाए, लेकिन वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में उसे करारी हार का सामना करना पड़ेगा। भाजपा पूर्ण बहुमत से फिर से सत्ता में आएगी और नरेंद्र मोदी ही देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।
ये भी पढ़ें- Bareilly : स्पा मैनेजर का अपहरण- एंटी करप्शन टीम बता आरोपियों ने मारा छापा, सच्चाई निकली कुछ और…तीन गिरफ्तार
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लव जिहाद मजहबी स्थलों से फैल रहा है। उनमें इसका प्रशिक्षण दिया जाता है। बाहर के मुस्लिम देशों की ओर से इसके लिए पैसा भेजा जाता है। लव जिहाद तभी खत्म होगा, जब हिंदुओं के विद्यालयों में कट्टर हिंदुत्व की शिक्षा दी जाएगी। इसके लिए हिंदुओं और सरकार को साझा प्रयास करने होंगे।