स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार।
– फोटो : amar ujala
विस्तार
यूपी के स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर के पाकिस्तानी एजेंट होने के सवाल पर कहा कि यह दो राष्ट्रों के बीच का मामला है इसलिए जब तक कोई सुबूत नहीं मिल जाता है हम कुछ नहीं कह सकते। मामले की जांच की जा रही है। सभी एजेंसियां अपना काम कर रही हैं। उन्होंने कहा कि उसे (सीमा हैदर को) एक बार जेल भेजा जा चुका है अब वो जमानत पर है।
सीमा हैदर ने अपने प्रेमी सचिन के साथ कई दिन नेपाल के एक होटल में बिताए थे। ये पूछने पर कि मामले की जांच के लिए पुलिस की कोई टीम नेपाल जा रही है। इस पर डीजी कानून व्यवस्था ने कहा कि कोई टीम कहीं नहीं भेजी जा रही है। मामले की जांच की जा रही है।
#WATCH | Prashant Kumar, Uttar Pradesh Special Director General Law & Order gives details on Pakistani national Seema Haider case.
“No team is going anywhere,” he says when asked if a team is going to Nepal.
When asked if she is a Pakistani agent, he says, “All agencies are… pic.twitter.com/SrZKSD0KVq
— ANI (@ANI) July 19, 2023
पूछताछ में बार-बार बयान बदलती रही सीमा हैदर
पाकिस्तानी नागरिक सीमा हैदर केंद्रीय खुफिया एजेंसियों के सवालों में बुरी तरह फंसती जा रही है। उसके पाकिस्तान से दुबई जाने और फिर नेपाल के रास्ते भारत में आने को लेकर किए गए दावों की पोल पूछताछ में खुल रही है। एटीएस की पूछताछ के बाद मंगलवार को उससे आईबी और रॉ के अधिकारियों ने उसके पाकिस्तानी सेना में तैनात परिजनों के बारे में सवाल किए, तो वह घबराकर बार-बार अपना बयान बदलने लगी।
नहीं बता सकी मददगारों के नाम
सीमा हैदर के नोएडा स्थित रबूपुरा गांव तक पहुंचने में किन लोगों ने मदद की, इसे लेकर वह सही जवाब नहीं दे रही है। उसके पास मिले मोबाइल का डाटा भी नष्ट होने के प्रमाण मिले हैं, जिसके बाद उसे रिट्रीव करने के प्रयास जारी हैं। वहीं उसके दो पासपोर्ट को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं। उसके एक पासपोर्ट में उसकी जन्मतिथि के मुताबिक 21 वर्ष की उम्र होने का पता चला है, जिससे अधिकारी भी हैरान हैं।