Seema Sachin Love Story
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पबजी पार्टनर सचिन मीणा के प्यार में सरहद पार कर पाकिस्तान से आने वाली सीमा हैदर से पूछताछ का सिलसिला थमा नहीं है। दिल्ली से आईबी की टीम मनोवैज्ञानिक को साथ लेकर सीमा और सचिन से पूछताछ करेगी।
आईबी सीमा और सचिन से एक दूसरे से परिचय होने से पूर्व की गतिविधियों के संबंध में जानकारी हासिल करना चाहती है। आईबी टीम के साथ आने वाले वैज्ञानिक भी दोनों से पूछताछ कर सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि आईबी की टीम शनिवार को रबूपुरा पहुंच सकती है।
टीम बरामद किए गए तीन आधार कार्ड के संबंध में भी पूछताछ कर सकती है। दो जुलाई को अमर उजाला के सीमा हैदर के बिना वीजा के पाकिस्तान से नेपाल के रास्ते भारत आने और 50 दिन तक रबूपुरा में रहने का समाचार प्रकाशित करने के बाद से प्रदेश व केंद्र की जांच एजेंसियां अलर्ट हैं।
पुलिस के दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के बाद उन्हें जमानत मिल गई थी। एटीएस समेत अन्य एजेंसियां सचिन व सीमा से पूछताछ कर चुकी हैं। हालांकि एटीएस की पूछताछ के बाद से सीमा और सचिन ने मीडिया से दूरी बना रखी है। लेकिन जांच एजेंसियां और पुलिस लगातार निगरानी कर रही हैं।