Sachin and Seema Haider love story
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
पबजी पार्टनर के लिए पाकिस्तान छोड़कर आई सीमा हैदर जल्द खुशखबरी दे सकती हैं। सोशल मीडिया पर सीमा हैदर के गर्भवती होने की भी चर्चाएं हैं, हालांकि परिजनों ने इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी है। लेकिन सोशल मीडिया पर चर्चा है कि सीमा सचिन के बच्चे की मां बनने वाली हैं।
आपको बता दें कि सीमा हैदर और गुलाम के पहले तीन बेटियां और एक बेटा हैं। जो इस समय सीमा हैदर के साथ ही सचिन मीणा के रबूपुरा स्थित घर में ही रह रहे हैं। चर्चा ये है कि सीमा पांच माह की गर्भवती हैं। कुछ समय पहले सचिन सीमा हैदर का मेडिकल चेकअप कराने के लिए लेकर गया था। हालांकि अभी तक इस संबंध सचिन-सीमा या परिवार के किसी सदस्य का बयान नहीं आया है।
हालांकि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर अभी तक यूपी पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों के लिए पहेली बनी हुई है। सीमा जासूस है या फिर सचिन के प्यार में भारत आई है, इसका अभी तक खुलासा नहीं हो पाया है। जांच एजेंसियों ने कई बार सचिन और सीमा से पूछताछ भी की है। लेकिन सीमा के जासूस होने या फिर प्यार की खातिर भारत आने का सवाल अभी भी बरकरार है।
सीमा हैदर, सचिन मीणा और उसके पिता नेत्रपाल की गिरफ्तारी के दौरान बरामद किए गए तीन आधार कार्ड और छह पासपोर्ट की गुत्थी अब तक नहीं सुलझ पाई है। जबकि मामले की जांच में जुटी टीम ने बुलंदशहर के अहमदगढ़ से दो जनसेवा केंद्र संचालक भाई प्रमोद व पवन को जेल भेज दिया है।