शेयर बाजार
– फोटो : iStock
विस्तार
पश्चिम एशिया में बढ़ते संघर्ष से बढ़ी घबराहट के कारण भारतीय शेयर बाजारों में दिन भर लाभ और हानि का दौर चलता रहा। फार्मा, रीयल्टी और आईटी कंपनियों के शेयरों में कमजोरी से सोमवार को लगातार तीसरे दिन गिरावट जारी रही, हालांकि मेटल कंपनियों के शेयरों में तेजी से कारोबार के दौरान नुकसान की भरपाई करने में मदद मिली। बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 116 अंक या 0.17 प्रतिशत के नुकसान से 66,167 अंक पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 23 अंक या 0.12 प्रतिशत के नुकसान से 19,728 अंक पर बंद हुआ।
एचडीएफसी बैंक के मुनाफे में इजाफा
निजी क्षेत्र के दिग्गज एचडीएफसी बैंक ने अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं। इस वित्त वर्ष की दूसरी यानी जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का प्रॉफिट आफ्टर टैक्स (PAT) 15,976 करोड़ रुपये रहा। अगर पिछले साल की इसी तिमाही से तुलना करें तो यह करीब 51.1 फीसदी अधिक है।
दूसरी तिमाही में बैंक का कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू लगभग 114.8 फीसदी बढ़कर 66,317 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट रेवेन्यू 30,871 करोड़ रुपये था। इस दौरान बैंक का नेट रेवेन्यू 33.1 फीसदी बढ़कर 38,093 करोड़ रुपयेहो गया। पिछले साल इसी तिमाही में यह 28,617 करोड़ रुपये था।