शेयर बाजार
– फोटो : iStock
विस्तार
घरेलू शेयर बाजार गुरुवार (19 अक्टूबर) को लगातार दूसरे दिन लाल निशान पर बंद हुआ। कमजोर वैश्विक संकेतों के बाद बाजार के प्रमुख बेंचमार्क इंडेक्स टूटकर बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 247.78 (0.37%) अंक नीचे 65,629.24 पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी भी 46.40 (0.24%) अंकों की गिरावट के साथ 19,624.70 पर पहुंच गया। सबसे ज्यादा बिकवाली मेटल, बैंकिंग और फार्मा सेक्टर के शेयरों में दिखी। इससे पहले बुधवार को सेंसेक्स 551 अंक नीचे 65,877 के स्तर पर बंद हुआ था।