शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन शेयर बाजार में बड़ा उतार-चढ़ाव देखने को मिला। बुधवार को बीएसई सेंसेक्स 149.31 (0.23%) अंको ंकी बढ़त के साथ 65,995.8 अंकों पर जबकि निफ्टी 61.70 (0.32%) अंक उछलकर 19,632.55 के स्तर पर बंद हुआ। बुधवार के कारोबारी सेशन के दौरान महिंद्रा एंड महिंद्रा और टाटा मोटर्स के शेययरों में तीन-तीन प्रतिशत का उछाल दिखा। बुधवार को सेंसेक्स में दिन के निचले स्तरों से 550 अंकों की मजबूत दिखी। बुधवार को बाजार की मजबूती में मेटल और ऑटो स्टॉक्स का सबसे अधिक योगदान रहा।
16 करोड़ रुपये की कर चोरी मामले में हीरो के खिलाफ कर अधिकारी कर रहे जांच
इस बीच मीडिया रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से यह जानकारी दी गई कि भारतीय कर अधिकारी मोटरसाइकिल निर्माता हीरो मोटोकॉर्प के एक विक्रेता के साथ संबंधों की जांच कर रहे हैं, जिस पर लगभग 900 मिलियन रुपये (10.87 मिलियन डॉलर) के झूठे खर्च की सूचना देने का संदेह है। दो सूत्रों में से एक ने नाम न छापने की शर्त पर कहा कि विक्रेता साल्ट एक्सपीरिएंस की ओर से कथित फर्जी खर्च के आधार पर, हीरो मोटोकॉर्प को टैक्स क्रेडिट मिला, जिससे लगभग 160 मिलियन यानी 16 करोड़ रुपये की कर चोरी का संदेह उत्पन्न हुआ।