शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हल्दीराम में हिस्सेदारी खरीदने की खबर के बाद टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स की अगुवाई में उपभोक्ता शेयरों में तेजी के बाद बुधवार को भारतीय बेंचमार्क सूचकांक लगातार चौथे सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। एचडीएफसी बैंक, आईटीसी और भारती एयरटेल के शेयरों में तेजी से भी बाजार को बल मिला। बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बुधवार को 100 अंकों या 0.15% की तेजी के साथ 65,880 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का निफ्टी 36 अंकों या 0.18% की तेजी के साथ 19,611 पर बंद हुआ।
सेंसेक्स की कंपनियों में भारती एयरटेल, एचडीएफसी बैंक, टाइटन और आईटीसी के शेयर एक-एक प्रतिशत से अधिक चढ़े। अल्ट्राटेक सीमेंट, सन फार्मा, बजाज फिनसर्व और बजाज फाइनेंस के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। वहीं दूसरी ओर, टाटा स्टील, एक्सिस बैंक, इंडसइंड बैंक और एनटीपीसी के शेयर कटौती के साथ बंद हुए।
हल्दीराम में कम से कम 51% हिस्सेदारी खरीदने के लिए फर्म की बातचीत की खबरों के बीच टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयर 4% की तेजी के साथ बंद हुए। सेक्टोरल मोर्चे पर, निफ्टी एफएमसीजी 1% और निफ्टी फार्मा 0.92% बढ़ा। जबकि, बैंक, ऑटो, आईटी और रियल्टी शेयर गिरावट के साथ बंद हुए। व्यापक बाजार में, निफ्टी मिडकैप 100 में 0.08% और स्मॉलकैप 100 में 0.15% की वृद्धि हुई।
इस बीच, बीएसई में सूचीबद्ध सभी कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 71,250 करोड़ रुपये बढ़कर 317.35 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया। बाजार का रुझान बुल्स की ओर रहा। बीएसई में करीब 1,953 कंपनियों के शेयरों में तेजी और 1,687 में गिरावट रही जबकि 151 कंपनियों के शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।