शेयर मार्केट
– फोटो : पिक्साबे
विस्तार
घरेलू शेयर बाजार में हफ्ते के पहले कारोबारी दिन निचले स्तरों से मजबूत खरीदारी दिखी। अपने दिनभर के नुकसान से उबरते हुए घरेलू शेयर बाजार स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) की छुट्टी से पहले हरे निशान पर बंद हुआ। इस दौरान बीएसई सेंसेक्स 79.27 (0.12%) मजबूत होकर 65,401.92 जबकि निफ्टी 6.25 (0.03%) अंक चढ़कर 19,434.55 के स्तर पर बंद हुआ।
आईटीसी का मुनाफा 18% बढ़ा
आईटीसी का शुद्ध लाभ जून 2023 को समाप्त तिमाही में सालाना आधार पर करीब 18% प्रतिशत बढ़कर 4,903 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। समीक्षाधीन अवधि में कंपनी की शुद्ध उत्पाद शुल्क 8.5 प्रतिशत घटकर 15,828.20 करोड़ रुपये रह गई। कंपनी का शुद्ध लाभ बाजार के अुनान 4,769 करोड़ रुपये से अधिक रहा लेकिन राजस्व अनुमानित 16,893 करोड़ रुपये से कम रहा।