शेयर बाजार
– फोटो : pixabay
पिछले तीन दिनों की बिकवाली के बाद मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार में अच्छी मजबूती दिखी। बैंकिंग शेयरों में मजबूती के कारण सेंसेक्स और निफ्टी दोनों इंडेक्स हरे निशान पर बंद हुए। मंगलवार को सेंसेक्स 446.03 (0.71%) अंकों की बढ़त के साथ 63,416.03 अंकों के लेवल पर जबकि निफ्टी 126.20 (0.68%) अंक मजबूत होकर 18,817.40 अंकों पर बंद हुआ। वहीं शेयर बाजार में 28 जून को बकरीद के मौके पर होने वाली छुट्टी की तारीख को बदलकर अब 29 जून कर दिया गया है। आरबीआई ने भी बकरीद की छुट्टी की तारीख को बदलकर 28 जून के बदले अब 29 जून कर दिया है। मंगलवार को सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 27 हरे निशान पर बंद हुए।
मंगलवार को बाजार बंद होने के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स और लूजर्स ये शेयर रहे