शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
हफ्ते के दूसरे कारोबारी भी बाजार बढ़त के साथ हरे निशान पर बंद हुआ। मंगलवार को सेंसेक्स 65617.84 के लेवल पर जबकि निफ्टी 19,439.40 के लंवल पर बंद हुआ। सेंसेक्स में 273.67 (0.42%) अंकों की बढ़त दर्ज की गई। वहीं दूसरी ओर निफ्टी ने 83.50 (0.43%) अंकों की उछाल हासिल की। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान सन फार्मा के शेयरों में 3 प्रतिशत जबकि टाटा मोटर्स के शेयरों में 2 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई।
हफ्ते के दूसरे कारोबारी दिन के बाद सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
मंगलवार के कारोबारी सेशन के बाद निफ्टी के टॉप लूजर्स और टॉप गेनर्स
भारत और अमेरिका के बुधवार को जारी होने वाले प्रमुख मुद्रास्फीति आंकड़ों से पहले रिलायंस, इंफोसिस और आईटीसी जैसी बड़ी कंपनियों की अगुवाई में भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन तेजी का रुख दिखा।