शेयर बाजार में गिरावट
– फोटो : amarujala.com
विस्तार
हफ्ते के पहले कारोबारी दिन भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। मंगलवार को बाजार में ओपनिंग भी लाल निशान पर ही हुई थी। कारोबार के दौरान बाजार के दोनों इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी में करीब आधे फीसदी की गिरावट दर्ज की गई। आज के ट्रेडिंग सेशन में सेंसेक्स में 316.31 प्वाइंट या फिर 0.48 फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर निफ्टी 50 इंडेक्स 109.50 प्वाइंट्स यानी कि 0.56 की गिरावट के साथ क्लोज हुआ। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान 1816 शेयरों में खरीदारी, 1817 शेयरों में बिकवाली दिखी। हालांकि 189 शेयरों में कोई बदलाव नहीं हुआ।