शेयर बाजार
– फोटो : अमर उजाला
विस्तार
घरेलू शेयर बाजार शुक्रवार को फिर रिकॉर्ड लेवल पर बंद हुआ। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन सेंसेक्स 502.01 (0.77%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 66,060.90 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। वहीं दूसरी ओर, निफ्टी भी 150.75 (0.78%) अंकों की बढ़त के साथ पहली बार 19,564.50 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। टीसीएस के शेयरों में पांच प्रतिशत जबकि टेक महिंद्रा के शेयरों में चार प्रतिशत की वृद्धि दिखी। शुक्रवार को बंधन बैंक ने इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही के आंकड़े जारी किए जिसमें कंपनी का प्रॉफिट ऑफ्टर टैक्स (PAT) पिछली बार के 887 करोड़ के मुकाबले घटकर 721 करोड़ रहा।
हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन बाजार ने ऐसे लगाई रिकॉर्ड छलांग
चंद्रयान 3 की सफल लॉन्चिंग की खबर के बाद झूमा बाजार
चंद्रयान 3 लॉन्चिंग की खबर शेयर बाजार को भी झुमा गया। बाजार में आईटी सेक्टर के शेयरों ने भी रॉकेट की तरह उड़ान भरी। आईटी के अलावे मीडिया और मेटल सेक्टर के शेयरों में भी मजबूती दिखी। हालांकि फाइनेंशियल और ऑटो सेक्टर के शेयरों की चाल में कमी दिखी। इससे पहले गुरुवार को भी शेयर बाजार हरे निशान पर बंद हुआ था। गुरुवार को सेंसेक्स 164 अंकों की बढ़त के साथ 65,558 अंकों के लेवल पर बंद हुआ था। शुक्रवार को सेंसेक्स पहली बार 66,159.79 के स्तर (अब तक का ऑल टाइम हाई) पर पहुंचा।
रिकॉर्ड लेवल पर क्लोजिंग के दौरान सेंसेक्स के 30 शेयरों का हाल
कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन निफ्टी के टॉप गेनर्स और टॉप लूजर्स शेयर