शेयर बाजार
– फोटो : iStock
विस्तार
सकारात्मक वैश्विक संकेतों के बीच एचडीएफसी बैंक, लार्सन एंड टुब्रो और टाटा स्टील जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी मंगलवार को लगातार दूसरे कारोबारी सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि, रिलायंस इंडस्ट्रीज, भारती एयरटेल और आईसीआईसीआई बैंक के शेयरों में गिरावट से प्रमुख सूचकांकों की बढ़त पर कुछ अंकुश लग गया।
सेंसेक्स मंगलवार को 79 अंकों यानी 0.12 की बढ़त के साथ 65,075.82 अंकों के लेवल पर बंद हुआ। इस दौरान निफ्टी 37 अंक यानी 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 19,342.65 अंकों पर बंद हुआ।
मंगलवार को वैश्विक संकेत काफी हद तक सकारात्मक रहे। चीन की ओर से बाजार धारणा को बढ़ावा देने के लिए व्यापार स्टाम्प शुल्क में कटौती और नई लिस्टिंग को प्रतिबंधित करने सहित उपायों की घोषणा के एक दिन बाद भी प्रमुख यूरोपीय और एशियाई बाजारों में अच्छी बढ़त देखी गई।
हालांकि घरेलू शेयर बाजार मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान एक रेंज में कारोबार करता दिखा। बाजार एक पॉजिटिव ट्रिगर की कमी दिखी।
रिलायंस इंडस्ट्रीज की 46वीं सालाना आम बैठक (एजीएम) में रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दूरसंचार और खुदरा व्यवसाय के आईपीओ की समयसीमा के बारे में कोई बात नहीं की। इससे बाजार में नकारात्मक रुझान दिखा। मंगलवार के कारोबारी सेशन के दौरान बंबई शेयर बाजार में रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर 0.91 प्रतिशत की गिरावट के साथ 2,420.25 रुपये पर बंद हुए। दूसरी ओर जियो फाइनेंशियल के शेयरों में 4.72 प्रतिशत का उछाल दिखा।
मारुति सुजुकी ने किया 45,000 करोड़ रुपये के निवेश का एलान
मारुति सुजुकी वित्त वर्ष 2030-31 तक 40 लाख कारों की उत्पादन क्षमता हासिल करने की योजना पर काम कर रही है। कंपनी ने इसके लिए 45,000 करोड़ रुपये के निवेश का एलान किया है।मारुति सुजुकी के अध्यक्ष आरसी भार्गव ने कंपनी के एजीएम में कहा, अगले 8 वर्षों के भीतर 20 लाख अतिरिक्त कारों की उत्पादन क्षमता जोड़ने का लक्ष्य रखा गया है। इस दौरान कंपनी को दोगुने से अधिक राजस्व की उम्मीद है।
बीपीसीएल करेगी 1.5 लाख करोड़ का निवेश
दूसरी ओर भारत पेट्रोलियम कॉर्प लिमिटेड (बीपीसीएल) ने अपनी पहल प्रोजेक्ट एस्पायर पर पांच वर्षों में लगभग 1.5 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की बात कही है।कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जी कृष्णकुमार ने कहा, प्रोजेक्ट एस्पायर के तहत कंपनी तेल कारोबार को बढ़ाएगी। बीपीसीएल 240,000 बैरल प्रतिदिन (बीपीडी) मुंबई रिफाइनरी और मध्य भारत में बीना रिफाइनरी के लिए 50 मेगावाट कैप्टिव पवन ऊर्जा संयंत्र स्थापित करने के लिए 10 लाख करोड़ रुपये का निवेश भी करेगी।